ईश्वर सिंह बोले, दलित बस्तियों में दबंग लोग शराब पीकर करते हैं हुड़दंग

punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2016 - 04:52 PM (IST)

कैथल (रमन गुप्ता): ईश्वर सिंह गत पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आयोग में कई ऐसी शिकायतें आई हैं। उनमें स्पष्ट हैं कि प्रदेश के ज्यादातर ठेके व खुर्दे दलित बस्तियों में खुले हुए हैं।

फतेहाबाद के खेड़ा गांव व शाहबाद की शिकायत मिली हैं। खेड़ा गांव में ठेका फंकने के मामले में बेकसूर अनुसूचित जाति के 22 युवाओं पर मामले दर्ज कर लिए। जांच करने पर वह मामला झूठा निकला।

ईश्वर सिंह ने कहा कि दलित बस्तियों में शराब के छोटे-छोटे खुर्दे रखे हुए हैं। दिहाड़ी करने वाला सारा तबका नशे का आदि हो रहा है। दूसरा दबंग लोग शराब पीकर वहां पर हुड़दंग करते हैं। बहु-बेटियों पर अश्लील फब्तियां कसते हैं।

इससे समाज का ताना-बाना खराब हो रहा है। बच्चे व महिलाओं पर विपरित असर पड़ रहा है, जहां भी दलित बस्ती में ठेका व खुर्दा खुला हुआ है। इसे तुरंत प्रभाव से बंद करवाने की मांग की।

वर्ष 15-16 की जो एक्साइज पॉलिसी बनाई, उसमें बदलाव करने की मांग की है। दलित बस्ती से ठेका एक किलोमीटर दूरी पर होना चाहिए। प्रदेश सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static