BJP ने किसान को रेट, वेट व कैलकुलेट में लूटा : माजरा

punjabkesari.in Friday, May 06, 2016 - 11:17 AM (IST)

कैथल (अजय): पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं इनैलो नेता रामपाल माजरा ने कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि इन दोनों पाॢटयों का आम जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। दोनों राजनीतिक दल अपनी राजनीति रोटियां सेंकने और अपने पेट की आग बुझाने के अलावा कुछ भी नहीं कर रहे हैं। 

 

बातचीत करते हुए माजरा ने कहा कि कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी दोनों राजनीतिक दलों ने अपने-अपने तरीके से मेहनतकश किसान को लूटने का काम किया है। कांग्रेस ने जहां किसानों की जमीन बेची, वहीं भाजपा ने किसानों की फसल को बर्बाद करके उसे खेतिहर किसान व मजदूर को मंडियों में धक्के खाने पर मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि अपने आपको किसानों की हितैषी कहने वाली भाजपा ने पहले रेट में, फिर वेट में और आखिरकार कैलकुलेट में किसानों को जी भरकर लूटा है। 

 

माजरा ने कहा कि अपनी चुनावी वायदे को ठेंगा दिखाते हुए स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू नहीं किया कारण वश किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिला जिसकी वजह किसान कर्जदार होकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। आज किसान के प्याज औने-पौने दामों पर खरीदा जा रहा है जिसकी वजह से किसान हताश और निराश है।

 

उन्होंने कहा कि फसल के खराबे को लेकर मुआवजे की घोषणा भी खोखली सिद्ध हो रही है। इनैलो नेता ने सरकार की कटु आलोचना करते हुए कहा कि फसल खराब होने पर मुआवजे की नीति बंद करना सरकार का किसान विरोधी निर्णय है और किसान को फसल बीमा योजना के सहारे छोडऩा किसान के साथ अन्याय है। इस मौके पर इनैलो किसान सैल के प्रदेश महासचिव एवं सरपंच राजा राम माजरा भी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static