लान टैनिस में पहली बार करनाल की झोली में आया गोल्ड मैडल

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 12:33 PM (IST)

करनाल(ब्यूरो): गुरुग्राम में 29 से 31 अक्तूबर तक आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल लान टैनिस प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल करनाल की उभरती छात्रा एंजिलिना सिंह ने अंडर 14 प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित किया जोकि करनाल जिले के इतिहास में पहली बार हुआ है।  इस प्रतियोगिता में एंजिलिना सिंह ने सैमीफाइनल में गुरुग्राम को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। वहीं फाइनल मुकाबले में पिछले वर्ष की चैम्पियन रही टीम को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। 

वास्तव में एंजिलिना सिंह अपना टैनिस प्रशिक्षण करनाल के सैक्टर 33 स्थित क्रॉस कोर्ट टैनिस एकैडमी में ले रही है और यहां के प्रशिक्षित कोच ने एंजिलिना सिंह को इस शिखर तक पहुंचाने में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाई है। इससे पहले भी एंजिलिना सिंह ने लान टैनिस में सोनीपत में आयोजित आल इंडिया सी.बी.एस.ई. स्कूल गेम टूर्नामैंट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया था। यह होनहार खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले स्कूल गेम्स में हरियाणा का नेतृत्व करेगी। एंजिलिना सिंह के पिता संजीव कुमार व माता सिमरन कौर ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी पुत्री भविष्य में भी करनाल जिले का नाम रोशन करेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static