तस्वीरों में देखें, ऑस्ट्रेलिया में जाकर भी इनेलो को कैसे याद करता है ये NRI
punjabkesari.in Sunday, Jul 31, 2016 - 01:26 PM (IST)
करनाल (कमल मिड्ढा): करनाल के गांव राजेपुर का यह स्पैशल इनेलो वर्कर और इनेलो को पसंद करने वाला युवा अनुज ऑस्ट्रेलिया में रहता है। ऑस्ट्रेलिया में जाकर भी इनेलो को याद कैसे करता है। ये आप नीचे लिखी लाईनों में पढ़ सकते हैं।
-अनुज की यह स्पैशल इनेलो नाम वाली हरी कार जो बड़े चाव से अनुज ने आस्ट्रेलिया में खरीदी।
- नंबर की जगह अपना पसंदीदा नाम INLD लिया।
-गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में कार का नंबर अपनी मर्जी से अक्षर चुनकर ले सकते है जो अनुज ने INLD चुना और लिया भी।
-अनुज के चाचा मेहम सिंह राजेपुर इंद्री से इनेलो नेता व मौजूदा किसान सेल के इंद्री हल्का के प्रधान भी है।
-हम आपको बता दें कि अनुज 8 साल पहले ऑस्ट्रेलिया बिज़नेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करने गया था और फिर वही सेट हो गया।
-अनुज अब अपना ऑस्ट्रेलिया में इटेलियन रेस्टोरेंट चलाते है और जब कभी करनाल से या हरियाणा का कोई व्यक्ति अनुज की कार को आस्ट्रेलिया में देखता है तो वह भी बड़ा हैरान होता है फिर वह अनुज के बारे में जरूर जानना चाहता है।
-अनुज और अनुज की इनेलो कार के साथ फ़ोटो भी खिंचवाता है। होल्डन स्पोर्ट्स 8 Cylinders वाली हरे रंग की इस कार की कीमत करीब 30 लाख रूपए है।