हलके के विकास में पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी: विधायक

punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2016 - 04:24 PM (IST)

बाबैन (रामकुमार): विधायक पवन सैनी ने कहा कि हलका लाडवा के विकास में पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी और न भाजपा के 5 साल के बाद कोई विकास कार्य शेष रहेगा। सभी कार्यों को पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के बढ़ते जनाधार व जनहित में करवाए जा रहे कार्य विपक्षी दलों के नेताओं को हजम नहीं हो रहे। 


विपक्षी दलों के ये नेता भाजपा के विरुद्ध अनाप-शनाप बयानबाजी करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। जनता इनके प्रयास सफल नहीं होने देगी। डा. सैनी शुक्रवार देर सायं गांव सुजरा व हरि सिंह माजरा में सरपंच गुरमेल सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने उपरांत लोगों के समक्ष बोल रहे थे। सरपंच गुरमेल के नेतृत्व में विधायक सैनी ने सुजरा व हरि सिंह माजरा में कई स्थानों का निरीक्षण कर कई विकास कार्यों को जल्दी पूरा करने की घोषणा की। 


इस मौके पर डा. सैनी ने लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें हल करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गुरचरण सिंह, कुलविंद्र सिंह, विक्रम सिंह, ऊधम सिंह, नवप्रीत सिंह, गुरजिंद्र सिंह, ब्लाक समिति बाबैन के सदस्य संजीव सैनी सूरजगढ़, प्रधान सुरेश कश्यप रामशरण माजरा, डा. कुलदीप फौजी बाबैन, फालसंडा जाट्टान के सरपंच सुखविंद्र सिंह सैनी, मेजर सिंह मंगौली रांगड़ान, रशपाल सिंह कालवा, जरनैल सिंह, तहल सिंह, महल सिंह, रणधीर सिंह, गब्बर सिंह आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static