टीटी को देखकर युवक ने लगाई छलांग...मौके पर मौत
punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2016 - 02:00 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (विनोद खुंगर): कुरुक्षेत्र से कैथल की तरफ नरवाना जींद ट्रेन में बैठकर जा रहे एक युवक ने टीटी को आता देख कर चलती ट्रेन से छलांग लगा दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक के साथी ने बताया कि वे मजदूरी करते हैं और कैथल के सिवान गांव के रहने वाले हैं।
ट्रेन से वे सिवान जा रहे थे कि अचानक टीटी आ गया जिसे देख उसका साथी डर कर ट्रेन से कूद गया। जीआरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी हॉस्पिटल में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार अभी मामले की जांच चल रही है।