वुशू खिलाड़ी ने लगाए कोच पर केस वापस लेने व छेड़छाड़ के आरोप

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 02:22 PM (IST)

रोहतक(ब्यूरो):वुशू खिलाड़ी ने थाना पी.जी.आई. पुलिस को अपने कोच पर केस को उठाने व छेड़छाड़ करने की शिकायत दी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कोच के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वुशू खिलाड़ी ने थाना पी.जी.आई. पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 10-12 साल से स्टेट व नैशनल लेवल पर खेल रही है। उसने वर्ष 2017 में भी गोल्ड मैडल जीता था। पीड़िता ने शिकायत में कहा कि उसके कोच राजेश द्वारा शारीरिक शोषण करने पर उसने केस दर्ज करवाया था। जो कोर्ट में विचाराधीन है। वह पिछले 2 वर्षों से 45 किलोग्राम भार में खेल रही है। केस को उठाने के लिए कोच राजेश ने उसका मुकाबला जानबूझकर 52 किलोग्राम की खिलाड़ी से करवाया।

जिसमें उसकी हार हो गई। उस समय उसे जबरदस्ती मुकाबला खेलने के लिए मजबूर किया कि यह कहकर कि यदि नहीं खेलती है तो उसे प्रतिस्पर्धा से बाहर कर देंगे। उसके बाद इस सब के खिलाफ नियमानुसार अथॉरिटी में प्रोटैस्ट एप्लीकेशन भी दी हुई है। 10 जनवरी को वुशू एसोसिएशन आफ इंडिया के सैक्रेटरी सोलेह खल व कोच राजेश ने उसे एम.डी.यू. के बाहर बुलाया। वहां पर उन्होंने उससे कहा कि अगर वह केस वापस नहीं लेगी तो उसके साथ ऐसा ही होगा। इसलिए तू चुपचाप राजेश कोच के खिलाफ मुकद्दमा वापस ले ले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static