CORONA VIRUS का खौफः हरियाणा की सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेज 31 मार्च तक बंद(VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 02:10 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी)- हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस के चलते प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। 13 मार्च को हरियाणा हायर एजुकेशन विभाग द्वारा सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेजों को इस संदर्भ में पत्र जारी कर दिया है।

PunjabKesari
देश में कोरोनावायरस से पहली मौत की पुष्टि हो चुकी है। दो दिन पहले कर्नाटक में 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी, जो सऊदी अरब से लौटा था। उसके टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। देश में मामलों की संख्या 74 हो गई है।

Image result for CORONA
हरियाणा में कोरोनावायरस को गुरुवार को ही महामारी घोषित कर दिया था। यह 1 साल की अवधि के लिए मान्य रहेगा। हरियाणा ऐसा करने वाला पहला राज्य है। रोहतक में कोर्ट ने प्राइमरी स्कूलों में 2 हफ्ते की छुट्‌टी करने के आदेश दिए हैं। दिल्ली, केरल के मल्टीप्लेक्स बंद कर दिए गए हैं। 31 मार्च तक दिल्ली के वे स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे, जहां परीक्षाएं नहीं होनी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static