सरकार को राकेश टिकैत ने दी चेतावनी, ...जरूरत पड़ी तो हम खड़ी फसल में भी आग लगा देंगे
punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 06:12 PM (IST)

हिसार (विनोद) : हरियाणा के खरक पूनिया में आयोजित महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सरकार को बड़ी चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान आंदोलन को लेकर किसी भी गलतफहमी न रहे। केंद्र यह ना सोचे कि किसान फसल की कटाई के लिए वापस चले जाएंगे और आंदोलन खत्म हो जाएगा। जरुरत पड़ी तो हम अपनी फसलों को जला देंगे, लेकिन वापस नहीं जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि दो महीने में किसान अपने आप उठ जाएगा, फसल की कटाई होगी, जिसके लिए किसान वापस गांव चले जाएंगे। टिकैत ने किसानों से समर्थन मागंते हुए कहा कि अगर एक फसल की कुर्बानी की जरुरत पड़ी तो खड़ी फसलों में आग लगानी पड़ेगी।
टिकैत ने कहा कि अगर सरकार ने ज्यादा बकवास की तो यह किसान कसम खाएगा कि खड़ी फसल में आग लगाएगा। एक फसल की कुर्बानी देंगे तो किसान 20 साल तक जिंदा रहेगा। सरकार गलतफहमी में ना रहे, यह आंदोलन भी चलेगा और फसल की कटाई भी होगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)