अब दिल्ली से मुंबई जाना होगा आसान, यात्रियों के लिए गुरुग्राम में खुला सिक्स लेन सोहना एलिवेटेड हाईवे
punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 04:28 PM (IST)
गुड़गांव : राजीव चौक से बादशाहपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 248 पर बने छह लेन वाले सोहना एलिवेटेड हाईवे को सोमवार को ट्रायल के तौर पर यातायात के लिए खोल दिया गया है। बता दें कि बादशाहपुर और सोहना के बीच का हिस्सा 1 अप्रैल को पहले ही खोल दिया गया था, अब इसके पूरे 25 किलोमीटर के हिस्से तक पहुंचा जा सकता है।
सोहना और अलवर के बीच यात्रा होगी आसान
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि 25 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के खुलने से यात्रियों को सुविधा होगी और ईंधन और समय की बचत होगी। उन्होंने ट्वीट किया, परियोजना को लगभग 2000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश पर लगभग 7 किमी के कुल एलिवेटेड सेक्शन के साथ 6 लेन एक्सेस नियंत्रित कॉरिडोर के लिए विकसित किया गया है। गडकरी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, स्थानीय यातायात की सुविधा के लिए, दोनों तरफ 3 लेन सर्विस रोड का निर्माण किया गया है। राजमार्ग आज यातायात के लिए खोला जा रहा है।
#ConnectingIndia with Prosperity!
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 11, 2022
The project for 22 km length Gurgaon Sohna National Highway has been developed to 6 Lane access controlled corridor with aggregate elevated section of about 7 km at a capital investment of about Rs 2000 crore. #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/HH4vZzcJyS
दिल्ली और गुड़गांव को मिलेगी कनेक्टिविटी
गडकरी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “स्थानीय यातायात की सुविधा के लिए, दोनों तरफ 3 लेन सर्विस रोड का निर्माण किया गया है. उन्होंने जानकारी दी है कि राजमार्ग आज यानी सोमवार को यातायात के लिए खोला जा रहा है। यह खंड दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली और गुड़गांव को भी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। अब आपको दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जाना हो तो इस हाईवे से आप आसानी से जा सकते हैं। खासकर, सोहना एलिवेटेड हाईवे दिल्ली और आसपास के लोगों को अन्य जगहों की कनेक्टिविटी को आसान बनाएगा।
For facilitating movement of local traffic, 3 Lane service roads have been constructed on both sides. The highway is being opened for traffic today.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 11, 2022
This section would also provide connectivity to Delhi and Gurgaon through Delhi-Mumbai expressway.#PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/3vGrzpnEJV
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)