हरियाणा में एयर शटल सेवा के लिए 10 कम्पनियों ने दिखाई रुचि

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 10:44 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा में एयर शटल सेवाएं प्रारंभ करने के लिए विमानन क्षेत्र व्यवसाय से जुड़ी करीब 10 क म्पनियों में रुचि व्यक्त की है। यह जानकारी आज हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव देवेंद्र सिंह ने दी। वह आज नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में प्रदेश में एयर शटल सेवाएं प्रारंभ करने के लिए विमानन क्षेत्र से जुड़ी कम्पनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। देवेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा में फरवरी के प्रथम सप्ताह में एयर शटल सेवाएं प्रारंभ होने की प्रबल संभावनाएं हैं। केंद्र की भांति हरियाणा सरकार द्वारा प्रारंभ की गई राज्य उड़ान योजना के अंतर्गत वी.जी.एफ. का लाभ विमानन क्षेत्र कम्पनियों को दिया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static