पानीपत में डेंगू को लेकर लोगों में डर, 1200 रुपए में बिक रहा बकरी का दूध

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2015 - 11:40 AM (IST)

पानीपत (अनिल कुमार): गुड़गांव और करनाल के बाद अब पानीपत में डेंगू फैलने की खबर से यहां के वासियो में खौफ है। स्वास्थ्य विभाग ने 13 केस डेंगू के पॉजिटिव और करीब 25 मरीज संदिग्ध आने की बात स्वीकारी है। अस्पतीलों में टेस्ट करवाने के लिए मरीजों की लंबी-लंबी लाइने लगी है। सरकारी अस्पतालों में लोग इलाज करवाने स डर रहे हैं तो वहीं प्राइवेट अस्तालों के डॉक्टर मरीजों को खूब लूट रहे हैं।

पानीपत के के एक निजी अस्पताल में मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि अस्पताल में बैड की कमी के चलते वहां फोल्डिंग डाले गए हैं। वहीं इन दिनों बकरी के दूध की डिमांड भी बढ़ गई है क्योंकि डेंगू के बचाव के लिए ये कारगर है। बकरी का दूध इन दिनों 40 रुपए से शुरू होकर 1200 रुपए तक बिक रहा है। जिन्होंने बकरियां पाल रखी हैं वे बताते हैं कि राज्य में दूध की मांग बढ़ने के चलते दूध नहीं मिल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static