दिनभर छाए बादल, बने रहे बारिश के आसार, चली ठंडी हवा

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 11:44 AM (IST)

पानीपत (राजेश): बीते दिन हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहे। ठंडी हवा चलने से लोगों को सर्दी का अहसास होता रहा।मौसम विभाग ने दावा किया है कि 22 तारीख से फिर से मौसम परिवर्तनशील रह सकता है और भारी बारिश की भी संभावना है, वहीं मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना जताई रही है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि मौसम में बदलाव के कारण बारिश आने की संभावना व्यक्त की जा रही है, इसलिए 2-4 दिनों के लिए किसान फसलों में सिंचाईन करें।

तापमान की बात करें तो शनिवार को 21 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम 7 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के विशेषज्ञ डा. श्यामलाल ने बताया कि आने वाले 2 दिनों में बारिश की संभावना है और कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। बारिश होने के चलते तापमान में और गिरावट हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static