सीएम खट्टर की भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, अधिकारियों पर मनमानी के आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 05:54 PM (IST)

पानीपत(अनिल कुमार):पानीपत के अार्य काॅलेज में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें संबोधित किया। एक घंटे तक चली इस बैठक का माहौल काफी गहमा-गहमी वाला था। कार्यकर्ताओं ने खट्टर को बताया कि बड़े अधिकार उनका व जनता का कोई काम नहीं करते हैं। उन्होंने पानीपत शुगर मिल के शिफ्ट होने में हो रही देरी का मुद्दा भी उठाया। जहां खट्टर ने कहा कि सरकार इस मामले पर विचार कर रही है और जल्द ही निर्णय ले कर काम चालू करवा दिया जाएगा। 
PunjabKesari
वहीं सीएम खट्टर ने जनता, कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से हो रही बिजली की चोरी को रोकने की अपील की थी। कार्यकर्ताओ ने बताया कि बिजली चोरी करने वाले असली चोर उनकी ही पार्टी के बड़े अधिकारी हैं। जो दस प्रतिशत इनाम के लालच में लोगों पर झूठे केस बनाकर उन्हें परेशान करते हैं। भाजपा खेल प्रकोष्ट के युवा नेता चेतन तनेजा ने कहा कि चाहे तहसील हो, बिजली विभाग हो,  हर सरकारी विभाग लूट का अड्डा बना हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static