नारायण साईं ने आवाज का नमूना देने से किया इंकार, बोला-पुलिस करेगी छेड़छाड़

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2016 - 10:44 AM (IST)

पानीपत: आसाराम बापू प्रकरण के मुख्य गवाह महेंद्र चावला पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी नारायण साईं ने बुधवार को अपनी आवाज का नमूना देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने यहां नारायण साईं को अदालत में पेश किया तथा आवाज का नमूना लेने की मांग की। नारायण ने यह कहते हुए आवाज का नमूना देने से इंकार कर दिया कि पुलिस उनकी आवाज के साथ छेड़छाड़ कर सकती है। न्यायिक दंडाधिकारी मधुर बजाज ने नारायण साईं की अगली पेशी की तारीख 14 मार्च तय की है।

पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच नारायण साईं को करनाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि 13 मई 2015 को आसाराम प्रकरण मामले के मुख्य गवाह पानीपत निवासी महेंद्र चावला पर उसी के घर पर जानलेवा हमला किया गया था। हमले में महेंद्र चावला को कंधे में गोली लगी थी। महेंद्र चावला ने अपने बयान में हमला करवाने का आरोप नारायण साईं पर लगाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static