सड़क हादसे में एक की मौत, 2 मजदूर घायल

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 12:33 PM (IST)

समालखा (राकेश) : देर शाम जी.टी. रोड पर ब्लूजे के सामने सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पानीपत सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। व्यक्ति रोड क्रॉस करते समय बस की चपेट में आया था।

पुलिस ने बस को भी कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद से चालक फरार है।दूसरी ओर देर शाम जी.टी. रोड पर मनाना अंडर पास के पास गड्ढे में मैट्रो के पलटने से 2 लोग जख्मी हो गए। दोनों को निजी अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

एक ही पहचान केहर सिंह वासी बरवाला के रूप में हुई है। चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सरकारी अस्पताल में रखवा दिया गया है। शव की पहचान नहीं सकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static