बीमार पिता से मिलकर लौट रहे युवक को वाहन ने कुचला, मौत

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 01:34 AM (IST)

पानीपत, (संजीव नैन) : बड़े भाई के पास पानीपत की एक कालोनी में रह रहे बीमार पिता से मिलने के लिए सोनीपत से आया एक युवक वापस लौटते समय बीच रास्ते सडक़ दुर्घटना में घायल हो गया। जिसने बाद में अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना थाना इसराना से हैड कांस्टेबल प्रदीप व एसपीओ दिनेश कुमार रोहतक पीजीआई पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम उपरांत वारिसों को सौंप दिया है। वहीं मृतक के बड़े भाई की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मूल रूप से सोनीपत जिले के गांव जवाहरा निवासी 43 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र मंगल ने बताया कि वह हाल में पानीपत के विकास नगर क्षेत्र में गली नम्बर 15 में रहता है और प्राईवेट काम करता है। वह तीन भाई व एक बहन है। उसके पिता  करीब एक साल से बीमार चल रहे है, जो कि उसके पास ही रहते हैं। उसका छोटा भाई सुरेश गांव जवाहरा से पिता का हाल चाल पूछने के लिए गत 29 नवम्बर को उसके  पास विकास नगर पानीपत आया था। पिता से मिलने के बाद सुरेश शाम करीब 7 बजे घर से गांव जवाहरा के लिए चला गया था। अगले दिन उसे सूचना मिली की सुरेश का एक्सीडेंट होने के चलते वह रोहतक पीजीआई में दाखिल है। जिस पर वह तथा रिश्तेदार रोहतक पीजीआई पहुंचे। जहां पर हुई बातचीत में रात के समय भाई सुरेश ने उसे बताया कि उसका एक्सीडेंट बिजावा मोड़ पानीपत के पास हुआ था। जहां पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। अंधेरा होने के चलते वह वाहन का नम्बर नोट नहीं कर सका। पीजीआई में इलाज के दौरान मंगलवार की देर शाम को उसके भाई की मौत हो गई है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Recommended News

Related News

static