कैप्टन के इस्तीफे पर बोले धनखड़- दूसरों के लिए माहौल बना रहे थे उनके साथ खुद वैसा हुआ

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 06:33 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कांसल): कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे पर हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि चिंगारी का खेल बुरा होता है, औरों के घर आग लगाने का सपना सदा अपने यहां खरा होता है। धनखड़ ने कहा कि पंजाब की राजनीति थी कि हरियाणा को कैसे डिस्टर्ब किया जाए, जो धरने पहले पंजाब में चल रहे थे उनको हरियाणा भेजने का काम कैप्टन अमरिंदर ने किया है। 

धनखड़ ने कहा कि यह केवल मैं नहीं कह रहा हूं, यह उनकी पार्टी के अध्यक्ष ने यह खुद बयान दिया और फिर अब जो उनका बयान आया था   'पंजाब की अर्थव्यवस्था खराब हो रही है और हरियाणा चले जाओ।' धनखड़ ने कैप्टन पर तंज कसते हुए कहा, 'तेरे कूचे से बड़े बेआबरू होकर हम निकले।' धनखड़ ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे में कोई ग्रेस दिख नहीं रही थी, जैसा माहौल वह दूसरों के लिए बना रहे थे उनके साथ खुद वैसा हुआ।

उन्होंने कहा कि पंजाब की राजनीति में आने वाले दिनों में इस इस्तीफे के बाद कई तरह के समीकरण बनेंगे। धनखड़ ने कहा कि आज हरियाणा कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी बेशर्मी से नारे लगा रहे थे तो यह भी एक पक्ष बिल्कुल स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस पार्टी को हरियाणा के आर्थिक हितों की चिंता नहीं है बल्कि जहां आर्थिक नाकेबंदी हुई कांग्रेसी उस नाकेबंदी के साथ खड़ी दिखी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static