गुरुग्राम के पिता-पुत्री ने रचा इतिहास, माउंट एवरेस्ट को किया फतेह(Video)

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 02:12 PM (IST)

गुरुग्राम (अजय): गुरुग्राम में रहने वाले अजीत बजाज और दीया बजाज दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले भारतीय पिता-पुत्री बन गए। दीया(24) सुबह 4.30 बजे पर्वत शिखर पर पहुंची, जबकि उनके पिता इसके 15 मिनट बाद एवरेस्ट को छूने में सफल रहे। अजीत और दिया ने 16 अप्रैल को अपना अभियान शुरू किया था। पिता व पुत्री दोनों मूलरूप से गुरुग्राम के निवासी हैं। 

अजीत की पत्नी शर्ली बजाज अजीत और दिया दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर पर पहुंचने का अभियान पूरा कर बहुत खुश हैं। शर्ली ने कहा कि वे उत्साहित और खुश थे। दीया ने कहा कि उन्होंने एवरेस्ट से सूर्योदय होते देखा और वह एक खूबसूरत अनुभव था। उन्होंने कहा कि अजीत के लिए यह उपलब्धि और भी खास है, क्योंकि इस बार वह अपनी बेटी के साथ गए हैं। अजीत(53) पद्मश्री से सम्मानित किए जा चुके हैं। वह 2006-2007 में एक साल के भीतर उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव जाने वाले पहले भारतीय बन गए थे। पिता-पुत्री के 20 मई को गुरुग्राम लौटने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static