लकड़ी के सहारे बिजली की तारें, हादसे को दे रहीं निमंत्रण

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 02:19 PM (IST)

ऐलनाबाद (विक्टर): बिजली निगम की अनेदखी वार्ड 3 के लोगों के लिए किसी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। यहां लोगों के घरों तक जाने वाली तारों के लिए बिजली के पोल तक निगम ने नहीं लगाए हैं। लोगों का कहना है कि उनके घरों के बाहर मीटर जरूर लगवाए गए लेकिन बिजली तारें पहुंचाने के लिए पोल नहीं लगाए गए हैं। लोग अपने स्तर पर लकड़ी के सहारे तारें घरों तक ले जा रहे हैं। ऐसे में बीच गली में झूलते तार किसी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। विभाग की लापरवाही के कारण आम लोगों में भारी रोष है। 

वार्ड के निवासियों बलवीर सिंह, भोला सिंह, अनिल कुमार, विशाल मेहता, प्रकाश घोड़ेला व प्रेम घोड़ेला का कहना है कि इस लकड़ी नुमा पोल के सहारे सात घरों की विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति की जा रही है जो कि कई वर्षों से पोल नहीं लगवाया जा रहा है जिस कारण किसी भी समय कोई इनकी चपेट में आ सकता है। जिससे बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है। वार्ड के लोगों ने कहा कि गर्मी का मौसम चल रहा है। बिजली आपूर्ति की खपत ज्यादा होने की संभावना के चलते आपूर्ति सुचारू की जानी चाहिए। जरूरी जगहों पर पोल लगाकर तारें बिछाई जानी चाहिएं, ताकि दिक्कतें न हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static