दिनदहाड़े पीएनबी बैंक में डकैती

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2015 - 10:30 PM (IST)

रेवाड़ी,(पवन कुमार वर्मा) :  पुलिस की नाकामी उस वक्त सामने आई जब हथियार के बल पर बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े नेशनल हाइवे 71 पर पर स्थित खेड़ा आलमपुर गांव के पास पीएनबी बैंक के भीतर घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। जब बदमाशों के सर्चिंंग अभियान के दौरान कवरेज करने गए मीडियाकर्मी का कोसली डीएसपी वीरेंदर सिंह ने कैमरा छीन लिया अौर बदसलूकी की। .

हमारे इस संवाददाता को सूचना मिली थी की नेशनल हाइवे 71 पर स्थित खेड़ाआलमपुर गाँव के पास बैंक के भीतर से पांच बदमाशोंं ने फायरिंग कर साढ़े तीन लाख रूपये की डकैती की वारदात की अंजाम दिया है। संवाददाता कवरेज के लिए रवाना हुए तो रास्ते में मिली पुलिस की गाड़ी के पीछे अपनी गाड़ी को लगा दिया । राजावास गांव के खेतों में एक बदमाश को पुलिस ने धरदबोचा,जबकि चार भागने मे कामयाब हो गए। इस घटनाक्रम की कवरेज करनी शुरू कर दी गई। नाकामी से हताश ओर गुस्साये कोसली डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने उसका कैमरा छीन लिया अौर मीडियाकर्मी के साथ बदसलूकी की। जिले मे हुई बड़ी वारदात के बाद बावजूद पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा मौके पर भी नहीं पहुंंचे थे । 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static