लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमले में घायल की मौत के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 03:48 PM (IST)

नारनौल : सतनाली पुलिस ने गांव डिगरोता में पिछले साल अक्तूबर में लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमले में घायल की मौत के मामले में कल 2 लोगों को डिगरोता गांव के क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। सतनाली पुलिस ने 1 दिन के रिमांड के दौरान आरोपी से डंडा बरामद किया है। आरोपी को आज महेंद्रगढ़ अदालत में पेश करके 14 दिन के ज्यूडीशियल रिमांड पर भेज दिया है।

जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन के दिशा निर्देश में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए चलाए हुए अभियान में सतनाली पुलिस ने जमीनों विवाद के चलते अपने छोटे भाई के मर्डर के मामले में रामपाल पुत्र पूर्ण सिंह वासी डिगरोता व रामा देवी पत्नी रामपाल वासी डिगरोता को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पुलिस ने रामा देवी से कुल्हाड़ी बरामद की है।

पुलिस प्रक्‍क्‍ता ने बताया कि पिछले साल 19 अक्तूबर को सतनाली थाना में बीना देवी पत्नी सोहन सिंह पूत्र पूर्ण सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके जेठ ने परिवार के साथ मिलकर डंडे व कुल्हाड़ी से हमला करके उसके पति की हत्या कर दी है। पुलिस ने तुरंत मुकद्दमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static