सांसद हुड्डा पर कृषि मंत्री ओमप्रकाश का पलटवार

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2016 - 07:41 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीन कुमार): हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने शहीदों को याद करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने तो सिर्फ अपने बाप-दादाओं के नाम चमकाने का काम किया है। जबकि भाजपा देश की आजादी के सभी ज्ञात और अज्ञात शहीदों को नमन करती है। बहादुरगढ़ में आयोजित तिरंगा यात्रा में भाग लेने आए धनखड़ ने लोगों से भी अपील की है कि जिन लोगों ने भी देश की आजादी के लिए बलिदान दिया है उनके बारे में सरकार और जनता को बताए। 
 
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सभी अनाम शहीदों के नाम भी पब्लिक डोमेन में लाने का काम करेगी। तिरंगा यात्रा बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन से शुरू होकर मेन बाजार से होते हुए किला मोहल्ला पर सम्पन्न हुई। धनखड़ ने तिरंगा यात्रा के दौरान ही सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के बयान का जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि रिलायंस योजना तो भूपेन्द्र सिंह हुड्डा चलाते थे। जिन्होंने एस.ई.जेड के नाम पर बादली इलाके के 24 गांवों की जमीन ली और आज उन गांवों के किसान एस.ई.जेड. के लिए भी तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैशी सरकार है। बता दें कि दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का नाम रिलायंस बीमा योजना करने की बात कही थी। दीपेन्द्र का कहना था कि फसल बीमा योजना से किसानों को नहीं बीमा कम्पनियों को ही फायदा हो रहा है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static