नशा तस्कर बाप बेटा चढ़ें पुलिस के हत्थे, ASI भी दे रहा था साथ

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2016 - 05:33 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण कुमार): करोड़ों रूपए की हेरोइन तस्करी के मामले में झज्जर पुलिस ने तस्कर बाप बेटे को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान चरखी दादरी निवासी ओमबीर और उसके बेटे मोहित के रूप् में हुई है। पकडे़ गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने आज बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस ड्रग तस्करी के मामले में पुलिस ने पहले अपने ही डिपार्टमेंट के ए.एस.आई. सबीश को भी गिरफतार किया था। पुलिस ने 3 सितंबर को सबीश के बक्से से 650 ग्राम हेरोइन और 10 ग्राम गांजा बरामद किया था। डी.एस.पी. हंसराज ने बताया कि ए.एस.आई. सबीश ने दोनो आरोपियों ओमबीर और उसके बेटे मोहित को पहले भी गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से ए.एस.आई. ने 650 ग्राम हेरोईन और गाड़ी बरामद की थी। 


नशे के बाजार में इस हेरोइन की कीमत करीब अढ़ाई करोड़ रूपए आंकी जा रही है। तस्करों को छोडने के लिए ए.एस.आई. सबीश उनसे 5 लाख रूपए भी मांगे थे। लेकिन सौदा पूरा होने से पहले ही पुलिस के उच्च अधिकारियों को खबर लग गई और सबीश को गिरफतार कर लिया गया था। डी.एस.पी. हंसराज का कहना है कि इस मामले में सबीश के साथ दूसरे पुलिस कर्मचारियों की मिलीभगत की जांच भी की जा रही है। साथ ही तस्करों के मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के प्रयास भी पुलिस की ओर से किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static