जाट कालेज में सीटें बढ़ाने को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 01:20 PM (IST)

रोहतक: जाट कालेज में यूजी कोर्स बी.ए, बी.एस.सी व बी.कॉम व अन्य कोॢसस में दाखिले न होने से निराश छात्रों ने जाट कालेज में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने सभी छात्रों को दाखिला देने की मांग की। प्रदर्शन की अध्यक्षता अभिषेक देशवाल व जाट कालेज के छात्र नेताओं ने की। छात्रों की मांग है कि कालेज में यू.जी. कोॢसस की सीटें बढ़ाई जाएं, ताकि सभी छात्रों को दाखिला मिल सके। इससे पहले सभी छात्र पहले कालेज में परिसर एकत्रित हुए फिर प्रधानाचार्य से मिले। इसके बाद नारेबाजी करते हुए एमडीयू के वीसी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने उनके समक्ष अपनी मांगे रखी। 

उनका कहना था कि एक तरफ  तो सरकार कहती है कि सब पढ़े तथा सब बढ़े और दूसरी तरफ छात्रों को दाखिला न देकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आज 75, 65 तथा 70 प्रतिशत वाले छात्रों को दाखिला नहीं मिल रहा तथा दाखिले के लिए भटकटना पड़ रहा है। अत: छात्रों ने आग्रह किया कि सरकार कालेजों में 10 प्रतिशत सीटें बढ़ाएं व सब छात्रों को दाखिला दें, नहीं तो निकट भविष्य में उन्हें विशाल विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा। सब छात्र जब कालेज प्राचार्य तथा एम.डी.यू. कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा से मिले। 

उन्होंने उनकी बातों को ध्यान से सुना तथा आश्वासन दिया कि आपकी मांगों पर गहनता से विचार होगा तथा शीघ्र ही समस्या का समाधान निकाला जाएगा। इसी आश्वासन के साथ सब छात्र वापिस लौट गए। इस मौके पर अभिषेक देशवाल, डा. अंजीत भगवतीपुर, चंकी, धीरज, मोहित डागर, सोहित, साहिल जांगड़ा, मोनू सुन्दरपुर, विक्की फरमाणा, विशाल, अमित, नवीन, नवनीत, आवेश, राके श, संजीत, हिमांशु, दीपक व मोहित समेत अनेक छात्र उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static