चोरी का आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल फोन बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 04:33 PM (IST)

रोहतक : पुलिस ने रात के समय घर में हुई चोरी की वारदात को सफलतापूर्वक हल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया है तो अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी शिवाजी कॉलोनी निरीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि हरविंद्र सिंह निवासी एकता कॉलोनी ने घर में चोरी होने  बारे  शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि प्रांरभिक जांच में सामने आया कि 13-14 नवम्बर की रात को अज्ञात युवक उनके घर में दाखिल तथा घर में रखे चार मोबाइल फोन चोरी करके फरार हो गया था।

मामले की जांच कर रहे मुख्य सिपाही राजबीर ने बताया कि आरोपी राहुल उर्फ छोटा पुत्र रमेश को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी उम्र 30 वर्ष वेटर की नौकरी करता है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ चोरी के 2, उद्घघोषित अपराधी के 2 व लड़ाई झगड़े का 1 मामला दर्ज है जिसमें आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी से वारदात में चोरी हुए  मोबाइल फोन बरामद हुए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static