कर्मचारियों के मौलिक अधिकारों का नहीं होने देंगे हनन: कर्ण चौटाला

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2015 - 12:49 PM (IST)

सिरसा: ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला के पुत्र युवा नेता कर्ण चौटाला ने भाजपा सरकार ने धरना-प्रदर्शन करने पर रोक लगाने के आदेश को वापस नहीं लिया तो इनैलो नेता सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ मिलकर धरने पर बैठेंगे और सरकार को यह आदेश वापस लेने हेतु मजबूर कर देंगे। उन्होंने कहा कि इनैलो कभी भी ऐसे आदेश को स्वीकार नहीं करेगी जिससे किसी वर्ग या व्यक्ति के  मौलिक अधिकारों का हनन होता हो।

उन्होंने कहा कि सरकार के इस आदेश का इनैलो डटकर विरोध करती है। युवा नेता ने कहा कि सरकार जनता के अधिकारों पर कुठाराघात करते हुए कर्मचारियों की आवाज को दबाना चाहती है ताकि कर्मचारी सरकार की गलत नीतियों का विरोध न कर सकें। इनैलो नेता ने कहा कि धरने-प्रदर्शन पर रोक लगाकर भाजपा ने आपातकाल की याद ताजा करवा दी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या नहीं होने दी जाएगी। युवा नेता ने कहा भाजपा नेताओं ने वाहावाही लूटने हेतु चुनावों से पूर्व दर्जनों से अधिक वायदे किए थे जिसमें से अभी-तक एक भी पूरा नहीं हुआ जिसमें एक पंजाब के समान वेतन मान देने का वायदा भी था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static