कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री सहित 5 को घोषित किया एक्स पार्टी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2017 - 11:36 AM (IST)

सोनीपत(का.प्र.):भिगाान टोल के खिलाफ स्थानीय लोक अदालत में किए गए केस की गतदिवस को सुनवाई हुई। जिसमें पता चला कि भिगान टोल के केस में 5 को समन जारी किए गए थे, जिनमेंं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत 5 थे जो अदालत की कार्रवाई के दौरान उपस्थित नहीं हुए जिनको स्थानीय लोक अदालत ने एक्सपार्टी घोषित कर दोबारा समन जारी किए । अगर अगली तारीख को भी उक्त पार्टियों में से कोई कोर्ट नहीं पहुंचा तो स्थानीय लोक अदालत इसमें निर्णय ले सकती है, जिसके खिलाफ केवल हाईकोर्ट में ही सुनवाई हो सकती है।

भिगान टोल के खिलाफ स्थानीय अदालत द्वारा 5 को समन जारी किए गए थे। स्टेट ऑफ हरियाणा जिनके समन अंजलि क्लर्क ने प्राप्त किए। अशोक यादव मैनेजर टोल प्लाजा ने खुद प्राप्त किए, स्काईलार्क इंफ्राटेक इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ  इंडिया व नितिन जयराम गडकरी को समन रजिस्ट्री के माध्यम से भेजे गए थे, जिन्हें ट्रैक करने पर पता चला कि समन प्राप्त हो चुके हैं। समन प्राप्त होने के बाद भी पांचों पार्टियों में से कोर्ट में उपस्थित किसी ने भी नहीं दिखाई। कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए इन पार्टियों को एक्स पार्टी करार दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static