खंदराई मोड़ के अवैध निर्माण पर चलाई जे.सी.बी.

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 04:08 PM (IST)

गोहाना: जिला नगर योजनाकार (डी.टी.पी.) अरविन्द ढुल की टीम द्वारा बुधवार को शहर में जींद रोड स्थित खंदराई मोड़ के निकट काटी जा रही अवैध कालोनी पर कार्रवाई की गई। अधिकारियों द्वारा यहां प्लाट्स की भरी गई नींवों और अवैध निर्माण पर जे.सी.बी. चलवाई गई।खंदराई मोड़ के निकट कुछ लोगों द्वारा करीब 3 एकड़ में अवैध कालोनी काटी जा रही थी। इस सम्बंध में जिला नगर योजनाकार को सूचना मिली।

बुधवार को नगर योजनाकार अरविन्द ढुल टीम के साथ गोहाना पहुंचे और कार्रवाई के लिए तहसीलदार गुलाब सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। अधिकारियों की टीम पुलिस दल-बल के साथ जे.सी.बी. लेकर मौके पर पहुंची। कालोनी में प्लाट्स की भरी गई नींवों को उखाड़ा गया। अवैध कॉलोनी में कुछ लोगों द्वारा मकान भी बनाए जा रहे थे। अधिकारियों ने निर्माणाधीन मकानों पर जे.सी.बी. चलवाई। जिला नगर योजनाकार ढुल ने कहा कि बिना मंजूरी के कालोनी काटना गलत है। लोग अवैध कालोनियों में जमीन न खरीदें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static