बदमाशों ने सरेआम स्कूल टीचर पर चलाई अंधाधुंध गोलियां (देखें तस्वीरें)
punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2015 - 10:45 AM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के कुमासपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर सरकारी स्कूल के टीचर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम तब दिया गया, जब टीचर निरंजन कार में सवार होकर स्कूल आ रहा था।
स्कूल से महज 200 मीटर की दूरी पर टीचर को गोलियों से भूनकर बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांंच शुरु कर दी।
दिल्ली के अलीपुर गांव का रहने वाला निरंजन कुमार सोनीपत के कुमासपुर गांव के सरकारी स्कूल में पी.टी.आई. टीचर था और आज सुबह अपनी कार में सवार होकर स्कूल आ रहा था। निरंजन जैसे ही स्कूल के पास पहुंचा वहां पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी, जिसमें निरंजन की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मुरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी। इंस्पैक्टर अजय धनखड़ ने बताया कि टीचर को 10 गोलियां लगी है और हत्यारों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस गांव और मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि जल्द ले जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।