जमीन का रिकार्ड दाखिल खारिज करने के लिए मांगी रिश्वत,पकड़ा गया

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2015 - 08:30 PM (IST)

सोनीपत,(पवन राठी) : विजिलेंस की टीम ने रिश्वत मांगने के आरोप में पटवारी को गिरफ्तार किया है । पटवारी पर किसान की जमीन का रिकार्ड दाखिल खारिज करने के नाम पर दो हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। हालांकि विजिलेंस की टीम के पहुंचने पर आरोपी का सहायक रिश्वत की राशि लेकर फरार हो गया। विजिलेंस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम पटवारी के सहायक की तलाश कर रही है। 

गांव कुमासपुर निवासी रमेश कुमार ने विजिलेंस की टीम को शिकायत दी थी कि हलका कुमासपुर का पटवारी पवन कुमार व उसका सहायक आनंद उससे जमीन का रिकार्ड दाखिल खारिज करने के नाम पर दो हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए किसान रमेश को रिश्वत की राशि लेकर पटवारी के पवन के पास भेजा गया। किसान मुरथल ब्लाक स्थित पटवारी के पास पहुंचा तो उसने रिश्वत की राशि अपने सहायक आनंद को दे दी। इसी बीच विजिलेंस की टीम ने जब रेड की तो पटवारी का सहायक रिश्वत की राशि लेकर भाग निकला। विजिलेंस की टीम ने पटवारी पवन को काबू कर लिया। विजिलेंस की टीम ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण करवाया। टीम दूसरे आरोपी आनंद की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static