प्रद्युम्न केस पर बोले विज- पुलिसवाले दोषी हुए तो कार्रवाई जरूर होगी(Video)

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 03:58 PM (IST)

अंबाला(कमलप्रीत सभ्रवाल): गुरुग्राम के रेयान स्कूल का प्रद्युम्न मर्डर केस लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में जांच कर रही सीबीआई ने जहां पुलिस कर्मचारियों पर सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया वहीं हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। विज ने साफ किया है कि फाइनल रिपोर्ट में जिन पुलिस कर्मचारियों को दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।  

अनिल विज ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि सीबीआई अभी इस मामले में जांच कर रही है यदि कोई पुलिस वाला इस मामले में दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ जरुर कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने प्रद्युम्न हत्या केस में 11वीं के छात्र को गिरफ्तार किया था, जिसे बाल सुरक्षा घर फरीदाबाद भेज दिया है। वहीं सीबीआई ने पुलिस जांच पर कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए एसआईटी के 4 पुलिस वालों को पुछताछ के लिए बुलाया है। जिस पर विज ने कहा कि यदि कोई पुलिस वाला दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ जरूर कार्रवाई होगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static