12वीं की परीक्षा में हुई सामूहिक नकल, सीसीटीवी में लाईव तस्वीरें कैद (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 08:15 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): भले ही एचटीईटी परीक्षा में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए जा रहे हों, लेकिन बोर्ड की परीक्षाओं में यह कारगर साबित हो रहा है। झज्जर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र में बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में छात्र सामूहिक नकल करते नजर आए। बोर्ड ने इन छात्रों के खिलाफ नकल करने का मामला दर्ज करवाया है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को बारहवीं की कंप्यूटर साईंस और संगीत विषय की परीक्षा थी। झज्जर जिले के मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्र में बच्चे सरे आम नकल करते दिखे। हैरानगी इस बात की है कि बच्चों के लिए भगवान समझे जाने वाले गुरुजनों की नाक तले नक़ल का पूरा खेल चल रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static