Video: राम रहीम को जेल मेनुवल के हिसाब से खाना दिया जाता है 'VIP ट्रीटमेंट' नहीं: पंवार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 03:03 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): रेप केस में रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने के फिर आरोप सामने आए हैं। जेल से बेल पर आए कैदी राहुल जैन ने जहां इसका खुलासा किया था वहीं इस पर अब हरियाणा के जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सफाई देते हुए सभी आरोपों को नाकारा है। जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा की राम रहीम को जेल मेनुवल के हिसाब से खाना दिया जाता है जो खाना दूसरे कैदियों को मिलता है वही राम रहीम को दिया जाता है। 

पंवार ने कहा कि राम रहीम के परिवार को भी हफ्ते में एक ही दिन मुलाकात की इजाजत दी जाती है। 20 मिनट में से केवल राम रहीम के परिवार ने 8 मिनट मुलाकात की जबकि 3 मिनट सामान के जांच में लगे। इससे पहले राहुल जैन ने परिवार को मुलाकात के लिए 2 घंटे दिए जाने और राम रहीम का खाना स्पेशल वेन में आने के आरोप लगाए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static