हनुमान मंदिर में फाग उत्सव मेला शुरू, उमड़ी भक्तों की भीड़

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2017 - 01:01 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज):स्थानीय हनुमान ढाणी जोहड़ी मंदिर में एक माह तक चलने वाला फाग उत्सव मेला शुरू हो गया है। मेले में भारी भीड़ उमड़ी और बालाजी धाम में लोगों ने अपनी प्राचीन परंपरा अनुसार धौक लगा कर परिवार में मंगल कामना की। मेले का शुभारम्भ महंत चरणदास महाराज ने रामदरबार पूजा के साथ मेले में लगी झांकियों और खिलौनों की स्टालों का अवलोकन कर किया। मेले में दूरदराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने दरबार में सुख-समृद्धि की अरदास
लगाई। 


महंत चरणदास महाराज ने कहा कि यह फाग मेला हर वर्ष एक माह तक आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि यहां मंदिर में होली के दिन से ही देश -विदेश में रहने वाले श्रद्धालु आने-जाने शुरू हो जाते हैं। जिनकी यहां पर आस्था जुडी हुई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के उत्सव हमेशा सामाजिक समरसता और भाईचारे को जन्म देते हैं। फाग उत्सव यहां एक माह तक अनेक विषयों को लेकर मनाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static