बजट पर चर्चा करनी हो तो सदन में आ सकती है इनेलो: स्पीकर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 05:03 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): सदन में कार्यवाही के दौरान पिहोवा के आॉडियो मामले को लेकर इनलो द्वारा हंगामा किया गया। जिसके बाद स्पीकर ने उन्हें पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। जिस पर कंवर पाल गुजर ने कहा कि यदि इनेलो बजट पर चर्चा करना चाहती है तो नेम वापिस ले लिए जाएंगे। 

स्पीकर ने कहा कि इनेलो ने कल भी सदन की कार्यवाही को चलने नहीं दिया था अौर आज भी उन्होंने उसी विषय पर चर्चा को केंद्रित रखा। हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा है कि मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा अौर मामले की विजिलेंस टीम से जांच करवाई जाएगी। इससे पहले की सरकारों ने जब भा आरोप लगाए तो पहले जांच हुई उसके बाद कार्रवाई की गई। 

स्पीकर ने कहा कि नेम करने के बाद भी इनेलो को कहा कि यदि वे बजट पर चर्चा करना चाहते हैं तो नेम वापिस ले लेंगे लेकिन उन्होंने विरोध जारी रखा। इनेलो के हंगामे के चलते कार्यवाही दो बार स्थगित की गई। सरकार के जांच कराने के आश्वासन के बावजूद भी जब इनेलो सदस्य शांत नहीं हुए तो इन्हें सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static