राष्ट्रपति से सम्मानित होंगी कविता दलाल, गांव में खुशी का माहौल (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 09:20 PM (IST)

जुलाना(विजेंदर): जुलाना के गांव मालवी में इन दिनों खुशी का माहौल है। मालवी गांव की बेटी कविता दलाल को देश के राष्ट्रपति द्वारा 20 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। भारत की पहली महिला रेसलर के तौर पर WWE में चयनित किया गया है, जो भारत की तरफ से खेलेंगी। इस चयन पर गांव से लेकर सारे देश में खुशी का माहौल है।

PunjabKesari

दरअसल, कविता को भारत सरकार की तरफ से एक निमन्त्रण पत्र मिला है। जिसमें उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित करने पर बुलाया गया है। जिससे उन्हें गांव मालवी में मिठाई बांटी जा रही हैं। कविता दलाल के परिवार का कहना है कि जब उन्होंने कविता दलाल को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किए जाने की सूचना मिली है तब से पूरे परिवार को हमें बहुत खुशी हुई कि आज कविता की मेहनत रंग लाई। देश के राष्ट्रपति कविता को सम्मानित करेंगे यह सुन के पूरे गांव और घर में खुशी का माहौल है।

PunjabKesari

वहीं कविता का कहना है कि, यह सब उनकी मेहनत और गांव वालों के सहयोग से हो पाया है, मेरी आवाज को भारत सरकार तक पहुंचाने में मीडिया का बहुत सहयोग रहा है, जिनकी वजह से वो आज इस मुकाम पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static