DC आवास के सामने लहरा रहा फटा तिरंगा, समाजसेवियों में रोष

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2017 - 02:56 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार):यूं तो पलवल जिले में तिरंगे का अपमान होना कोई नई बात नहीं है। पिछले 10 सालों में पलवल में तिरंगे का अपमान होता आया है। एक बार कुछ एेसा ही यहां देखने को मिला, 100 फुट ऊंचाई वाला यह तिरंगा जिला उपायुक्त निवास के ठीक सामने मैला व फटी अवस्था में देवी लाल पार्क में करीब 24 घंटे से लहरा रहा है,लेकिन अभी तक प्रशासन ने इसे दुरुस्त करने की कोशिश नहीं की। इसको लेकर जिला के लोगों और समाजसेवियों में रोष बना हुआ है। 
PunjabKesari
सरकार में पूर्व सांसद नवीन जयहिंद ने इस राष्ट्रध्वज को लगाने का काम किया था। बाद में इस राष्ट्रध्वज को हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने देवीलाल टाऊन पार्क में लगाने काम किया। तिरंगे का इस तरह से अपमान होने पर अब तक डीसी साहब का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
PunjabKesari
दूसरी ओर समाजसेवी दीपक मित्तल का कहना है कि कई दिनों तक पलवल में राष्ट्रध्वज का अपमान होता है और कई बार तो गायब भी हो जाता है। जिसे लगवाने के लिए पलवल के समाजसेवियों को अनशन तक करने पड़े हैं।
PunjabKesari
जिलाउपायुक्त सहित कई जगहों पर राष्ट्रध्वज के अपमान की शिकायत भेजी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static