घोर लापरवाही! ट्रेन के नीचे से गुजरना पड़ा युवक को भारी, मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 29, 2018 - 11:44 AM (IST)

फरीदाबाद(ब्यूरो): खड़ी ट्रेन के नीचे से निकलना एक व्यक्ति को उस समय भारी पड़ गया जब वह सिंगनल मिलने पर चल दी। इसके कारण व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जीआरपी में तैनात एएसआई राजपाल को शुक्रवार रात को सूचना मिली कि फरीदाबाद स्टेशन पर करीब 45 वर्ष के एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। वह एसएचओ ओमप्रकाश के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर जुटी थी। 

प्रत्यक्षदर्शी वेंडर ने जांच अधिकारी को बताया कि ट्रेन स्टेशन पर सिग्नल न होने के कारण बीच लाइन पर खड़ी थी। इसी बीच एक व्यक्ति उस पार जाने के लिए खड़ी ट्रेन के नीचे से निकलने लगा। इसी बीच सिग्नल मिल जाने से ट्रेन भी चल दी। घबराए व्यक्ति को ट्रेन से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और 100 मीटर तक घिसटता चला गया। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static