चंद घंटों में पुलिस ने दबोचा अपहरणकर्ता

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 11:04 AM (IST)

फरीदाबाद (महावीर गोयल): फरीदाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। घर के बाहर खेल रहे अपहृत हुए 4 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने चंद ही घंटों में ढूंढ लिया और अपहरणकत्र्ता को दबोच लिया। अपहरणकत्र्ता बच्चे को कहीं और ले जाने की फिराक में थे। फिलहाल पुलिस अपहरणकर्ता और बच्चे का मेडिकल करवाकर जांच में जुट गई है कि आखिरकार बच्चे को किस मकसद से उठाया गया था। वहीं बच्चे को पाकर बच्चे के परिजनों में खुशी का माहौल है।

बच्चे के अपहरण के बाद बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। किसी अनहोनी की आशंका के चलते वे काफी परेशान थे। पुलिस द्वारा उनके बच्चे को सकुशल लौटाने पर उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वे बार-बार पुलिस का धन्यवाद करते रहे। फरीदाबाद के एसी नगर से कल 4 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया था।  बच्चे का अपहरण उस वक्त किया गया जब बच्चा घर के बाहर खेल रहा था।

बच्चे के अपहरण के मामले में मुस्तैदी दिखाते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने कुछ ही घंटों में अपहरणकर्ता और बच्चे को बल्लभगढ़ के पुल के नीचे से काबू कर लिया। परिजनों द्वारा पुलिस को इसकी शिकायत दी गई तथा शिकायत मिलने पर पुलिस ने अपहरणकत्र्ता की धरपकड़ शुरू कर दी। पुलिस ने अपने मुखबिर सक्रिय कर दिए तथा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक बच्चे के साथ बल्लभगढ़ पुल के नीचे खड़ा है। पुलिस ने तुरंत छापेमारी की और बच्चे को अपहरणकत्र्ता के चंगुल से छुड़ाकर उसे गिरफ्तार कर लिया तथा बच्चे का मैडीकल करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया।

आरोपी का नाम विनोद है जोकि बाटा पुल के नीचे झुग्गी में रहता है तथा बूट पॉलिश का काम करता है। आरोपी पहले तो यह बोलता रहा कि उसे बच्चा बाटा चौक पर रोता हुआ मिला था लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी गलती मान ली। आरोपी ने कहा कि उसे अब अपने किए पर पछतावा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static