महिलाओं ने नाच—गाकर वोट डाला
punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2016 - 03:43 PM (IST)

फरीदाबाद, (अनिल राठी ) : नहर पार के ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिप्रिय तरीके से मतदान होता हुआ दिखाई दे रहा है। मतदाता अपना मत डालने के लिए लंबी लाइनों में इंतजार रहे हैं। गांव की नई नवेली दुल्हनें भी लाइन में लगकर घूंघट की आड़ में वोट डाल रही हैं। इतना ही नहीं, बीमार महिला भी अपना मत डालने मतदान केंद्र पहुंच गईं। लोगों का मतदान के प्रति रूझान देकर उम्मीदवार भी जीत की उम्मीद लगाये हुए बैठे हैं। सुरक्षा के लिये क्षेत्र के एसीपी ने कडे प्रबंध किए हुए हैं और स्वयं भी गांव गांव में जाकर मतदान केन्द्रों का जायजा ले रहे हैं।
लोकतंत्र के महापर्व का साक्षी बनने के लिए गांवों में जहां महिलाओं न नाच गाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहली बार वोट डालने वालों से लेकर बुजुर्ग भी मताधिकार का प्रयोग करने में पीछे नहीं रहे। मतदान केन्द्रों पर पुरुषों के अपेक्षा महिलाओं की लम्बी लाइन सुबह से ही देखी गई। महत्वपूर्ण बात यह है कि पंचायत चुनावों के अति संवेदनशील माने जाने के बावजूद किसी भी स्थान से हिंसा व फर्जी मतदान का कोई समाचार नहीं मिला। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता नजर आई।
मतदान करने आई महिलाओं की मानें तो सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। क्योंकि एक मत भी जीत हार के अन्तर को बदल सकता है। उन्हें खुशी है कि बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। इससे अच्छे उम्मीदवार का चयन होगा जो उनके गांव के विकास में सहायक सिद्ध होगा।
गांव के बुजुर्गों का कहना है कि वे काफी लम्बे अरसे मतदान का प्रयोग कर रहे हैं। इस बार भारी मतदान होने से उन्हें खुशी है।