रुपए डबल करने का प्रलोभन देकर 2.64 लाख ठगे
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 08:07 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर क्राइम वेस्ट एरिया में इंवेस्टमेंट में डबल मुनाफा देने के नाम जालसाजों ने कंपनी कर्मी से 2,63,947 रुपए की ठगी कर ली। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के अबोहर निवासी अजय कुमार ने कहा कि वह गुडग़ांव स्थित एक कंपनी में काम करता है और किराए पर रहता है। बीती सात मार्च को उसके पास टेलीग्राम पर इंवेस्टमेंट से संबंधित मैसेज आया। जिसमें इंवेस्टमेंट करने पर रुपए डबल करने का प्रलोभन दिया गया। उनकी बातों में आकर अजय कुमार ने कुल 2,63,947 रुपए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।
अजय कुमार ने रुपए निकालने की बात कही तो उससे और रुपए इंवेस्ट करने के लिए कहा गया। अजय कुमार ने जब और रुपए जमा नहीं कराए तो उसके मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया गया। यही नहीं उसकी पेमेंट देने के लिए साफ मना कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।