ब्लू ओशन को सप्लाई चेन ट्रेनिंग और कन्सल्टिंग क्षेत्र में पूरे विश्व में नंबर 1 का दर्जा मिला
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 07:51 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : वैश्विक सप्लाई चेन उत्कृष्टता में भारत के बढ़ते नेतृत्व को बल देने वाली एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए ब्लू ओशन कॉर्पोरेशन को आधिकारिक तौर पर व्यावसायिक विकास और सप्लाई चेन परिवर्तन के लिए सर्वोच्च वैश्विक सम्मानों में से एक से सम्मानित किया गया है। इसका मुख्यालय लंदन में है और इसका स्वामित्व एक भारतीय के हाथ में है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे सम्माननीय सप्लाई चेन मैनेजमेन्ट संस्था, एसोसिएशन फॉर सप्लाई चेन मैनेजमेंट (एएससीएम) द्वारा इस कंपनी को सप्लाई चेन ट्रेनिंग और कन्सल्टिंग में विश्व स्तर पर नंबर 1 का दर्जा दिया गया है।
अंतरराष्ट्रीय सप्लाई चेन लीडर्स की उपस्थिति में एएससीएम के एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेन्ट-कॉर्पोरेट एंड स्ट्रैटजिक अलायन्सिस डग्लास केंट और एएससीएम के चेयर-इलेक्ट माइकल बंग के हाथों से ब्लू ओशन कॉर्पोरेशन के ग्रुप सीईओ डॉ. सत्या मेनन ने यह अवॉर्ड प्राप्त किया। यह सम्मान ऐसे समय में मिला है जब भारत मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी जैसी पहलों के माध्यम से खुद को एक ग्लोबल सप्लाई चेन हब के रूप में रणनीतिक रूप से स्थापित कर रहा है। इस परिवर्तन में कौशल विकास एक महत्वपूर्ण कारक के रूप में उभरा है। डिजिटल प्रक्रियाओं को अपनाने, स्थिरता की अनिवार्यताओं और बदलती वैश्विक व्यापार गतिशीलता के कारण सप्लाई चेन में संरचनात्मक परिवर्तनों को देखते हुए भारत में भविष्य के लिए तैयार वर्कफॉर्स की मांग अभूतपूर्व तरीके से बढ़ रही है। एएससीएम चेंज कॉन्फ्रेंस में भी यही बात दोहराई गई, जहां पूर्व अमेरिकी सेक्रेटरी ऑफ कॉमर्स जीना एम. रायमोंडो ने कहा कि, “सप्लाई चेन में विक्षेप दूर नहीं हो रहे हैं। आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका लोगों को नए कौशल प्रदान करके और टेक्नोलोजी को अपनाकर लचीलापन बनाना है।
ब्लू ओशन कॉर्पोरेशन इस एजेंडे में अग्रणी रहा है और भारत में अपने परिचालन के मूल में कौशल विकास को शामिल किया है। इस मिशन के अनुरूप, ब्लू ओशन कॉर्पोरेशन ने एक अभूतपूर्व पहल की घोषणा की है। सप्लाई चेन मैनेजमेंट फंडामेंटल्स प्रोग्राम अब दुनियाभर के शिक्षार्थियों के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगा। उद्योग जगत में बेजोड मानी जानेवाली इस साहसिक पहल का उद्देश्य दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक में शिक्षा को सुलभ बनाना है। ब्लू ओशन कॉर्पोरेशन के ग्रुप सीईओ डॉ. सत्या मेनन ने बताया कि “फंडामेन्टल्स में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करके, हमारा लक्ष्य दुनिया भर के शिक्षार्थियों को वैश्विक व्यापार और दैनिक जीवन को आकार देनेवाले कौशल प्रदान करना है।” 1998 में स्थापित, ब्लू ओशन ने दुनियाभर में 5,00,000 से ज्यादा प्रॉफेशनल्स के करियर को नई दिशा दी है और सुपरब्रांड्स, ग्रेट प्लेस टू वर्क और दुबई क्वालिटी एप्रिसिएशन अवॉर्ड सहित 30 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं।