बुद्ध माता मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़
punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 07:19 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : खंड के गांव मुबारिकपुर में ऐतिहासिक बुद्वों माता मंदिर में बुधवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता बुद्धों की विधिवत रूप से अराधना करके पवित्र दर्शन करके परिवार की खुशहाली की दुआ मांगी । बतां दे कि गुरूग्राम स्थित मां शीतला की पूजा अर्चना के बाद बुद्घों माता के दर्शन के बिना श्रद्धालुओं की धार्मिक मनोकामना पूर्ण नही होती है । हर वर्ष लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पूरे देश से मत्था टेकने मां के दर्शन लिए आते है ।
पूर्व नगर पार्षद नीरू शर्मा, स्नेह सैनी, रोशनी पंचाल, मुन्नी यादव, सरिता सेन, संतरा यादव, कमलेश, उर्मिला आदि ने बताया कि हर वर्ष होली पर्व के बाद बासोडा पूजन के बाद बुद्धो माता, शीतला माता की पूजा अराधना करके परिवार की खुशहाली की दुआ मांगने, गठजोडे की जात, नवजात बच्चों की जात, मुंडन कराने आदि की रिवाज को विधिवत रूप से निभाने की परम्परा है । मां की पूजा के लिए लाल चुनरी, नारियल, प्रसाद, फूल, दीप, धूप, श्रृंगार का समान, नगद रूपये, चांदी का छत्र आदि चढ़ाने से मनोकामना पूर्ण होती है । यह मां बुद्घौ की महिमा का ही प्रताप है जो पूरे देश से श्रद्धालु मंन्नत मांगने आते है ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मंदिर जा रहे 2 लोगों पर भालू ने किया हमला, गांव के लोगों ने माैके पर पहुंचकर बचाई जान

बसपा के प्रदेश प्रभारी अशोक सिद्धार्थ व दयाचंद पहुंचे शिमला, बोले-प्रदेश में पार्टी को करेंगे मजबूत

Muzaffarnagar road accident: ट्रक की जोरदार टक्कर से एंबुलेंस के उड़े परखच्चे, 3 की दर्दनाक मौत और 4 अन्य गंभीर घायल

प्रदीप नरवाल ने हरियाणा कांग्रेस की दलित राजनीति में रखा कदम