मेवात में बेखौफ नकलची, बेबस पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2024 - 08:03 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका, ब्यूरो): शिक्षा बोर्ड की तरफ से नकल रोकने के लिए प्रबंधों के बीच नकल के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को 10वीं क्लास के गणित के पेपर में तीन नकलचियों को फ्लाइंग स्क्वाड ने पकड़कर बाहर का रास्ता दिखाया गया। तीनों विद्यार्थियों की यूएमसी बनाई गई। शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं संचालित हैं जिसमें दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नकलची पकड़े गए। बोर्ड परीक्षा नकल रहित करवाने के शिक्षा बोर्ड के दावे खोखले साबित हुए।

 

 

शिक्षा बोर्ड नकल रहित परीक्षा करवाने में पूरी तरह विफल रहा। इन स्कूलों के अंदर ना तो बाहर से नकल रुकी और ना ही अंदर से  पुलिस नकल रोक पाई है। नकल फेंकने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। परीक्षा केंद्रो के बाहर लगी लोगों की भीड़ को भगाने का पुलिस प्रयास करती रहती है लेकिन लोगों की भीड़ टस की मस नहीं हुई। परीक्षा केंद्रों पर तैनात सुपरवाइजर भी परेशान हैं। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल न होने के कारण नकलची बेखौफ हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static