नमाज विवाद -मुख्यमंत्री के बयान से मुस्लिम समुदाय में हलचल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 15, 2021 - 08:34 PM (IST)


गुडग़ांव ब्यूरो: खुले में नमाज पढऩे का विवाद थमता दिखाई नहीं दे रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के बयान से मुस्लिम समुदाय में और अधिक हलचल बढ़ गई है। समुदाय का प्रतिनिधिमंडल गत दिवस उपायुक्त कार्यालय में इस मामले में उनसे भेंट करने के लिए गया था, लेकिन उपायुक्त से भेंट नहीं हो सकी। समुदाय के लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन वक्फ बोर्ड की जमीनें खाली कराने में समुदाय की मदद करे और जब तक यह व्यवस्था नहीं होती है, तब तक जुम्मे की नमाज पढऩे के लिए जगह उपलब्ध कराई जाए। समुदाय के लोग जिला प्रशासन से संपर्क करने में जुटे हैं।

समुदाय का कहना है कि गुडग़ांव में करीब 4 लाख स्थानीय व प्रवासी मुस्लिम समुदाय के लोग हर जुम्मे पर नमाज अता करते हैं। पहले प्रशासन ने 37 स्थानों पर नमाज अता करने की अनुमति दी हुई थी, लेकिन अब वहां पर विरोध किया जा रहा है। जिससे उन्हें नमाज पढऩे में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समुदाय का कहना है कि यदि प्रशासन इसमें कोई समुचित कार्यवाही नहीं करता है तो उन्हें न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी समुदाय ने तैयारियां भी शुरु कर दी हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static