53वां श्रीराम कवि सम्मेलन : विविध विधाओं की कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे प्रख्यात हिंदी कवि

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 05:37 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : कवि और कविताओं के माध्यम से दिल्लीवासियों के बीच सुखद एहसास लेकर 53वां श्रीराम कवि सम्मेलन तैयार है। भारत के प्रमुख कवियों की विविध विधाओं में उनके अलग-अलग काव्यात्मक प्रहारों के साथ रत्नों को प्रस्तुत करने की अपनी लंबे समय से स्थापित परंपरा को जारी रखते हुए, श्रीराम सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एसआरसीपीए) 28 नवंबर, 2025 को मॉडर्न स्कूल, बाराखम्बा रोड़ में अपने 53वें कवि सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। यह कवि सम्मेलन स्वर्गीय श्री राम दरश मिश्र की स्मृति में आयोजित किया जाएगा।

 

इस भव्य आयोजन में हिंदी कविता के कई दिग्गज और रत्न शामिल होंगे। इनमें जावेद मुशीरी, दिनेश रघुवंशी, डॉ. श्रद्धा निकुंज भारद्वाज, रसिक गुप्ता, डॉ. मनीषा शुक्ला, चिराग जैन एवम् डॉ. भूमिका भूमि, आदि प्रमुख हैं। सम्मेलन के विषय में बताते हुए एसआरसीपीए के अध्यक्ष हेमंत भरत राम ने कहा, “पांच दशकों से भी ज़्यादा समय से, एसआरसीपीए कवि सम्मेलन बेहतरीन हिंदी कवियों और उनकी अविस्मरणीय रचनाओं का उत्सव मनाता आ रहा है। हम दिल्ली के कविता प्रेमियों के लिए एक और प्रेरणादायक शाम प्रस्तुत करने के लिए उत्सुक हैं।“

 

यह दिल्ली के कविता प्रेमियों को अनगिनत कविताओं से आनंदित करते हुए, सर्द मौसम में परिवार और दोस्तों के साथ आनंद लेने का एक शानदार अवसर होगा। भावपूर्ण और समृद्ध कविताओं की एक यादगार शाम के लिए हमारे साथ जुड़ें। यह 53वाँ श्री राम कवि सम्मेलन शुक्रवार 28 नवंबर, 2025, शाम 6.30 बजे से मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड पर है जहां प्रवेश निःशुल्क है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static