सोलर ने ग्लोबल यूटिलिटी-स्केल सोलर में भारत के विकास को गति देने हेतु कदम बढ़ाया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 05:40 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो : वर्ष 2025 की पहली छमाही में, भारत ने रिकॉर्ड सौर्य एवं पवन विद्युत उत्पादन हासिल किया। इससे लगभग 24 मिलियन टन उत्सर्जन में कमी आई और कोयले पर निर्भरता कम हुई। यह उछाल देश के स्वच्छ और अधिक टिकाऊ ऊर्जा भविष्य की ओर तेज़ी से बढ़ते कदम को दर्शाता है। इसी गति के अनुरूप, भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते सौर पीवी निर्माताओं में से एक, ग्रू सोलर ने आज देश की प्रमुख स्वच्छ ऊर्जा प्रदर्शनी, आरईआई एक्सपो 2025 से पहले अपनी जी12आर हाई-पावर सीरीज़ लॉन्च की। यह सीरीज़ 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा के भारत के राष्ट्रीय लक्ष्य को बल देगी, जो कि वैश्विक सौर विनिर्माण केंद्र के रूप में भारत की स्थिति को मज़बूत करने के लिए ग्रू सोलर की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

 

जी12आर हाई-पावर सीरीज़, जो 635 डब्ल्यूपी तक की शक्ति प्रदान करती है, उपयोगिता-स्तरीय दक्षता के लिए डिज़ाइन की गई है, जो प्रति मेगावाट कुल मॉड्यूल संख्या में 6-8% की कटौती करती है। यह बीओएस लागत को कम करती है, और लॉजिस्टिक्स और स्थापना समयसीमा को बेहतर बनाती है। अनुकूलित सेल लेआउट और उन्नत यांत्रिक शक्ति के साथ, यह मानक टॉपकॉन मॉड्यूल की तुलना में 6-7% अधिक कंटेनर पावर घनत्व और प्रति वर्ग मीटर 1.5-3% अधिक बिजली प्रदान करती है। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी (एनआईएसई) के महानिदेशक, डॉ. मोहम्मद रिहान ने कहा: "भारत के नवीकरणीय ऊर्जा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की दिशा में ग्रू सोलर जैसी कंपनियों को निर्णायक कदम उठाते देखना उत्साहजनक है। जी12आर हाई-पावर सीरीज़ का शुभारंभ दर्शाता है कि कैसे भारतीय निर्माता न केवल क्षमता बढ़ा रहे हैं, बल्कि प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता के मानक भी बढ़ा रहे हैं। जैसे-जैसे भारत अपने 2047 ऊर्जा स्वतंत्रता दृष्टिकोण की ओर लगातार बढ़ रहा है, ऐसी पहल घरेलू विनिर्माण को मजबूत करने और दीर्घकालिक ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

 

ग्रू सोलर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक, श्री विनय ठडानी ने कहा, "जी12आर हाई-पावर सीरीज को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है ताकि बड़े स्केल वाले डेवलपर्स की वास्तविक आवश्यकताएँ पूरी हो सकें और भारत की स्वच्छा ऊर्जा आवश्यकताओं को सहारा मिल सके। जैसे-जैसे देश 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय क्षमता और 2047 तक ऊर्जा स्वतंत्रता की ओर बढ़ रहा है, हम एक ऐसा विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र बना रहे हैं जो पैमाना, दक्षता और विश्वसनीयता सुनिश्चित कर सके। हमारा ध्यान उन्नत तकनीक को कार्यान्वयन क्षमता के साथ जोड़कर ऐसे समाधान प्रदान करने पर है जो भारत के स्वच्छ ऊर्जा नेतृत्व को मज़बूत करें।” ग्रू सोलर सोलर के सीओओ, श्री हरदीप सिंह ने कहा: "ग्रू सोलर हमेशा से उत्कृष्ट परिचालन उत्कृष्टता और अनुशासित निष्पादन पर ध्यान देता रहा है। जी12आर हाई-पावर सीरीज़ हमारी इंजीनियरिंग, निर्माण और अनुसंधान एवं विकास टीमों के बीच घनिष्ठ सहयोग का परिणाम है, जो सभी ऐसे मॉड्यूल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो बड़े पैमाने पर प्रदर्शन और विश्वसनीयता दोनों प्रदान करते हैं। जैसे-जैसे हम अपनी सेल और मॉड्यूल क्षमताओं का विस्तार कर रहे हैं, हमारी प्राथमिकता उत्पादन के हर चरण में दक्षता सुनिश्चित करते हुए भारत के बढ़ते नवीकरणीय पारिस्थितिकी तंत्र में सार्थक योगदान देना है।" डूडू (जयपुर) में मौजूदा 6.5GW  गीगावाट पीवी मॉड्यूल फैसिलिटी और नर्मदापुरम (मध्य प्रदेश) में 8.0 गीगावाट पीवी सेल फैसिलिटी के साथ, ग्रू सोलर अपनी क्षमता को 11.0 गीगावाट तक बढ़ा रहा है। हाल ही में जुटाए गए ₹300 करोड़ के फंड से, कंपनी अपनी क्षमता विस्तार, अनुसंधान एवं विकास और नवाचार रोडमैप को गति दे रही है, जिसका लक्ष्य 2026 तक पूरा करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

static