ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी रिव्यू मीटिंग में पुलिस कमिश्नर ने दिए दिशा-निर्देश
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 09:00 PM (IST)
गुडग़ांव, ब्यूरो: पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी रिव्यू मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें डीसीपी टै्रफिक विरेन्द्र विज, ट्रैफिक विंग के सभी एसीपी, टीआई, एसएचओ, टीपीएस सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। बैठक में पुलिस कमिश्रनर ने यातायात के सुगम व व्यवस्थित संचालन में आने वाली समस्याओं के बारे में बातचीत करते हुए दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस कमिश्रर ने अधिक यातायात संकुलन वाले स्थानों को चिन्हित करने तथा उन स्थानों पर यातायात संकुलन के कारण पता लगाकर उनका निवारण करने के आदेश दिए। वहीं गुरुग्राम में ब्लैक स्पॉट्स को रिमूव कराने के उपाय के लिए एनएचएआई, जीएमडीए व सम्बन्धित विभाग को पत्र लिखकर इनका निदान कराने के निर्देश दिए। हाईवे पर जिन स्थानों पर फुटओवर ब्रिज व डिवाइडर पर ग्रिल नही है उन पर ग्रिल लगाने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखने के भी निर्देश दिए। वहीं चौक चौराहों पर रेड लाईट्स के पास जेब्रा क्रोसिंग व अन्य पट्टियों को पेंट कराने के आदेश दिए। उन्होंने आदेश दिए कि एक्सीडेंट होने के कारण पता लगाकर वहां पर पाई जाने वाली खामियों को दूर करें, जिससे एक्सीडेंट ना हो।
पुलिस द्वारा हर सम्भव कार्य किए जाए, ताकि सडक़ दुर्घटना में कमी आए। इसके अलावा चालानिंग ब्रांच व ट्रैफिक विंग की कार्यप्रणाली बारे में फीडबैक लेने व पब्लिक के साथ अच्छा आचरण करने के निर्देश दिए गए। पुलिस कमिश्रर ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर पुलिस जीरो-टॉलरेंस नीति पर कार्य करे। ट्रैफिक विंग सहित किसी पुलिस कार्यशैली में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जाएगा। अत: ईमानदारी से और समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें।