हरियाणा में 10वीं व 12वीं का रिजल्ट 21 और 18 मई को (Video)

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 03:40 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज):  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं व बारहवीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को रिजल्ट के लिए अब लंबे समय तक इंतजार नही करना पड़ेगा। बोर्ड के चेयरमेन के मुताबिक सामान्यत बोर्ड 60 दिन में परीक्षा का रिजल्ट घोषित करता है लेकिन इस बार पहले ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बोर्ड ने निर्णय लिया है कि इस बार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट 21 मई को तो बारहवीं का रिजल्ट 18 मई को घोषित कर देगा।
PunjabKesari
बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं की वार्षिक परीक्षा 7 मार्च को आयोजित की थी। इस बार पहली बार बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा एक साथ करवाई थी। इन दोनों परीक्षाओं में लगभग 8 लाख 25 हजार 740 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। बोर्ड ने इस परीक्षा में काफी नकलचियों के खिलाफ भी कार्यवाही की थी। ताकि बोर्ड की परीक्षा नकल रहित और अकल सहित हो सके।

बोर्ड चेयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि इस बार पहले की अपेक्षा बोर्ड कम दिनों में ही परीक्षा का रिजल्ट निकाल देगा। ताकि छात्रों को अगली कक्षा के लिए ज्यादा दिक्कतो का सामाना नही करना पड़े। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static